झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर झाँसी चालक लॉबी में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा कंप्यूटर बेस्ड काउंसिलंग सिस्टम का उदघाटन किया गया |

इस सॉफ्टवेयर के द्वारा समस्त रेल चालकों को घने कोहरे में संरक्षित रेल संचालन की गहन जानकारी मिलेगी | यह सॉफ्टवेयर लोको पायलट की गहन काउंसिलंग करने के पश्चात SMS द्वारा उनका मूल्याँकन
उनके फ़ोन पर भेजेगा | यह डिजटल इंडिया की तर्ज पर आधारित PAPER LESS सिस्टम से अभिभूत हैं।
इसमें विभिन्न प्रकार की काउंसिलंग जानकारी, प्रश्नों पर आधारित है जो ऑडियो वीडियो के माध्यम के रेल संचालन को और संरक्षित व सुरक्षित बनाती है | कार्यक्रम में परिचालन विभाग से जुड़े अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व डीआरएम ने लावी आदि का निरीक्षण कर सुरक्षित व संरक्षित रेल परिचालन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए।