झांसी। नगर निगम द्वारा संचालित अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारियों द्वारा झांसी के व्यापारियों के साथ की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही एवं बदसलूकी के खिलाफ इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के व्यापारी चौराहे पर प्रातः धरने पर बैठ गए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण दस्ता मिलिट्री की ड्रेस में एक साथ पॉलिथीन खोजने के नाम पर किसी भी दुकान में घुसकर सामान उथल-पुथल करना शुरू कर देते हैं और दुकानदार को डरा धमका कर जबरदस्ती समन शुल्क वसूल करते हैं। महामंत्री इरफान मकरानी ने कहा कि ग्राहक दुकान के बाहर खड़ी ग्राहकों की गाड़ियों को भी अतिक्रमण का हिस्सा मानकर व्यापारी से समन शुल्क वसूला जाता है। कोषाध्यक्ष गुड्डन अग्रवाल, आशीष बिरथरे ने कहा की टीम के सदस्यों द्वारा दुकानदार को जेल भेजने, मुकदमा लिखने व मारपीट करने की धमकी भी देना आम बात है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू ने इलाइट चौराहे पर पहुंचकर नगर आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा की। नगर आयुक्त बाहर होने के कारण व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर सदर विधायक रवि शर्मा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। इस संदर्भ में विधायक रवि शर्मा ने शनिवार को नगर आयुक्त, अतिक्रमण सघन दस्ता के अधिकारी एवं व्यापारियों के साथ बैठकर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झांसी व्यापार मंडल के संयोजक राघव वर्मा, महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज के साथ इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, महामंत्री इरफान मकरानी, कोषाध्यक्ष गुड्डन अग्रवाल, आशीष बिरथरे, किशन पंजाबी मामा, मुकेश राय, सुनील शुक्ला, एस अहमद, अनूप अग्रवाल, शफीक अहमद, इमरान आदि शामिल रहे। अब देखना यह है कि व्यापारियों की समस्यायो का समाधान होगा या आश्वासन तक ही सीमित रहेगा।