– वीडियो हुआ वायरल, छह हमलावर दबोचे

झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में ग्राम फुटेरा में दो पक्षों के विवाद की जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक को दबंग युवक ने पेड़ की डाली तोड़कर पीटना शुरू कर दिया। यह नजारा वहाँ मौजूद ग्रामीण ने अपने मोबाइल पर कैद कर वायरल कर दिया तो पुलिस सोते से जागी और आनन-फानन में सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन आरोपियों को दबोच लिया।

दरअसल, झांसी जिले के बरुआसागर थाना अंतर्गत ग्राम फुटेरा में गौड़ बाबा का मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण ग्रामीणों द्वारा कराया गया है। आज सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई एक युवक ने मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर दबंग ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी करना शुरू कर दी। इसी दौरान दबंग युवक ने पेड़ की डाली तोड़कर दरोगा सुनील कुमार तिवारी को पीटना शुरू कर दिया। यह नजारा वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस बैकफुट पर आ गई। घटना के बाद मौके पर थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर कई लोगों को गिरफ्त में ले कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने पेड़ की डंडी तोड़कर उन पर हमला किया। बरुआसागर थाने पर इस सम्बंध में केस दर्ज कर छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है.