झांसी। रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों की समय-सारणी में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है इसके तहत गाडी सं 02851 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 11 से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को परिवर्तित समय से किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी सं. 02852 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 13 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा रविवार को परिवर्तित समय से किया जायेगा I

गाडी सं 02851 विशाखापत्तनम से समय प्रातः 08:20 बजे प्रस्थान कर झाँसी मंडल के झाँसी स्टेशन पर समय 10:18-10:20 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर समय 12:18-12:20 बजे पहुचकर, आगरा केंट, मथुरा होते हुए समय 17:50 बजे निजामुद्दीन पहुचेगी I

इसी प्रकार वापसी में गाडी सं 02852 निजामुद्दीन से समय प्रातः 05:10 बजे प्रस्थान कर झाँसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर समय 09:41-09:43 बजे, झाँसी स्टेशन पर समय 11:20-11:30 बजे, पहुचकर, नागपुर, विजयवाड़ा होते हुए समय 17:50 बजे विशाखापत्तनम पहुचेगी I

गाडी सं. 02887 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 12 से 31 दिसंबर  तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं. 02888 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 14 दिसंबर से 02 जनवरी 21 तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार तथा मंगलवार को किया जा रहा है I

गाडी सं. 02887 विशाखापत्तनम से समय 09:20 प्रस्थान कर विजयानगरम, रायगडा, रायपुर, नागपुर, इटारसी होते हुए झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर समय 09:5009:52 बजे, झाँसी स्टेशन पर समय 11:10-11:20 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 12:38-12:40 बजे पहुचकर, आगरा मथुरा होते हुए समय 18:05 बजे निजामुद्दीन पहुचेगी I

इसी प्रकार वापसी में गाडी सं 02888 निजामुद्दीन से समय प्रातः 07:00 बजे प्रस्थान कर मथुरा,  आगरा होते हुए झाँसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर समय 11:23-11:25 बजे, झाँसी स्टेशन पर समय 13:15-13:25 बजे, ललितपुर स्टेशन पर 14:38-14:40 बजे पहुचकर, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, विजयानगरम होते हुए समय 16:30 बजे विशाखापत्तनम पहुचेगी।