• मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित टीम का झांसी इकाई दौरा
    झांसी। बीएचईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी आलोक रंजन ने झांसी इकाई का दौरा कर अधिकारियों को कुशल एवं पारदर्शी कार्यकलापों पर जोर देने के लिये प्रेरित किया। साथ ही साथ यह भी संदेश दिया कि हमें सामान आपूर्तिकर्ताओं में आत्म विश्वास जगाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक आपूर्तिकर्ता बीएचईएल के साथ जुड़ सकें।
    इस दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी के नेतृत्व में आए सतर्कता दल द्वारा झांसी इकाई की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया व जानकारी हासिल की। बीएचईएल झांसी प्रबन्धन द्वारा टीम को झांसी इकाई के बारे में अगवत कराया। इस दौरान इकाई प्रमुख डीके दीक्षित, सभी महाप्रबन्धकगण एवं उनके अन्य सहयोगी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्य सतर्कता अधिकारी केसाथ टीम ने इकाई का सौर ऊर्जा संयंत्र देखा व उससे उत्पादित बिजली की उपयोगिता/खपत की जानकारियां लीं। इकाई के लोको एवं ट्रांसफार्मर संयंत्र का दौरा किया। अंत में वे इकाई प्रमुख सभी महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के बीच सतर्कता टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों के साझा किया एवं भविष्य में इकाई के कार्यकलापों में और पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। टीम में कॉर्पोरेट से आये सतर्कता प्रमुख हरीश कुमार भी शामिल रहे।