• महिला के चप्पल पहन कर मंदिर में प्रवेश से उपजा आक्रोश
    झांसी। जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम आरी में दलित दूल्हा-दुल्हन को पूजा करने से न केवल उच्च जाति के लोगों ने रोका, बल्कि दूल्हा-दुल्हन को बंधक भी बना लिया। यूपी १०० पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बंधक दूल्हा-दुल्हन को मुक्त कराया और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घटना के पीछे एक महिला द्वारा मन्दिर में चप्पल पहनकर प्रवेश करने से रोकने का मामला बताया है।
    नगर के रेलवे कालोनी निवासी वीर सिंह गौतम की शादी अम्बावाय निवासी करिश्मा के साथ हुई। चूंकि दूल्हा वीर सिंह का पैतृक गांव आरी है इसलिए परिजन दूल्हा-दुल्हन को लेकर अपने पैतृक घर पहुंचे। वहां से दोनों को पूजा के लिए गांव में स्थित प्राचीन देवी मन्दिर पर ले गये। आरोप है कि दूल्हा-दुल्हन को मन्दिर में आते देख वहां मौजूद उच्च जाति के लोगों ने रोक कर मन्दिर में पूजा का विरोध किया। इस पर दूल्हा व उसके परिजनों ने भगवान के दरबार में सभी को पूजा का हक कहते हुए मन्दिर में जाने का प्रयास करने लगे। इस पर लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर यूपी १०० मौके पर पहुंची और दूल्हा दुल्हन को बंधक से मुक्त कराते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले में आरोपियों का कहना है कि दूल्हा दुल्हन को साथ आई एक महिला चप्पल पहनकर मन्दिर में पहुंच गई थी। जिसका पुजारी ने विरोध किया, इसी को लेकर उन पर आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी थाने में मौजूद थे तथा पुलिस मामले की जांच कर रही थी।