• उप्र पुलिस के सिपाही की बीस राउण्ड फायरिंग से दहशत
    झांसी। जनपद के मऊरानीपुर थानान्तर्गत रानीपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक गोलियां चलने लगीं। दिल दहलाने वाले इस कृत्य को करने वाला कोई और नहीं बल्कि कानून का रखवाला एक सिपाही था। इस सिरफिरे सिपाही को काफी प्रयास के बाद पुलिस पकड़ सकी।
    दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तैनात सिपाही रामकृपाल शनिवार की रात अपने घर झांसी के रानीपुर आया। रविवार की सुबह उसने जंगल में जाकर फ ायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां चलने की आवाज से अफ रा-तफ री मच गई और ग्रामीण जंगल में पहुंचे तो यह देख कर आश्चर्य चकित रह गए कि फायरिंग सिपाही रामकृपाल कर रहा था। सिपाही का रूप देख कर किसी ग्रामीण की उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई। दहशत में आये ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे मशक्कत के बाद उसे किसी प्रकार पकड़ा और थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि सिपाही द्वारा लगभग बीस राउण्ड गोलियां चलायी हैं। इतना ही नहीं उसे पकडऩे गए पुलिस कर्मियों पर भी वह हमलावर हो गया जबकि उसे पता है कि वह जो कर रहा है वह अपराध की श्रेणी में आता है। बताया गया है कि सिपाही रामकृपाल नशा करने का आदी है, किन्तु यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे अचानक क्या सनक सवार हुई कि उसने फायरिंग की और उसके निशाने पर कौन था। अपर पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी रामकृपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।