सहकार संगोष्ठी् में राज्य मंत्री रमाशंकर जायसवाल सम्मानित
झांसी। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन पी सी एफ के उपसभापति एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रवि शंकर जयसवाल का् स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस दौरान सहकार संगोष्ठी में सहकार भारती के मूल उद्देश्य और उनके द्वारा देश एवं क्षेत्र ग्रामीण स्तर के लोगों के विकास के लिए क्या अहम फैसले लिए जाएं एवं कदम उठाए जाएं इस पर विचार विमर्श किया गया। सहकारिता से हो गांव को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। सहकार भारती सहकारी संस्थाएं के प्रतिनिधियों को संस्थाओं के विकास की जानकारी हेतु प्रशिक्षण का कार्य कर रही है। उपरोक्त विचार सहकार भारती राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन के नवनिर्वाचित उपसभापति रमाशंकर जायसवाल ने राजकीय संग्रहालय में आयोजित सहकारी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पी सी एफ एशिया की सर्वोच्च सहकारी संस्था रही है उसे पुनः लाभकारी सहकारी संस्था बनाना है।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने कहा की केंद्र में प्रथक सहकारिता मंत्रालय बनने से अब सहकारी समितियों को विभिन्न व्यवसायों से जोड़ा जा रहा है आर्थिक रूप से सहकारी समितियों को मजबूत किया जा रहा है। देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह देश के सभी जनपदों में पैक्स को माडल के रूप में विकसित का करना चाहते है इस कार्य में सहकार भारती के सभी पदाधिकारियों की मुख्य भूमिका है कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि उत्तर विधान परिषद के सदस्य रंजन ने कहा कि सहकारिता से ही गांव एवं गांव में रह रहे सभी लोगों का विकास होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना सहकारिता से ही पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सहकार भारती एवम पीसीएफ आप का सहयोग हर कदम पर आगे बढ़ाएगी जैसे मैं छोटे से पद से आज इतनी उचाईयों पर पहुँचा हु यह संगठम कि ताकत है।
विभाग संयोजक डॉ.संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा झांसी जिले में जुझारू व कर्मठ् युवाओं को सहकारिता से जोड़ने का काम निरन्तर जारी है्। गोष्ठी में शैलेन्द्र विश्कर्मा चीफ इंजीनिरिंग उत्तरप्रदेश ,प्रवीण भार्गव विभाग सह संयोजक ,संजय पहारिया महानगर संगठन प्रमुख सहकार भारती सतीश राय प्रमेंद्र सिंह अमित तिवारी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अतुल वर्मा ,योगेश त्रिपाठी झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष सहकार भारती ,नरेश साहू ग्रामीण महामंत्री ,दीपक ऋषिकेश मिश्रा ।पवन तूफान ने संचालन किया। आभार व्यक्त योगेश त्रिपाठी ने किया ।