। पीयूष आनन्द अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ द्वारा बुधवार को जीआरपी लाइन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झॉसीआशीष तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी नईम खान मन्सूरी उपस्थित रहे। जीआरपी लाइन मे अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सशस्त्र गार्द की सलामी ग्रहण कर पुलिस लाइन स्थित एमटी शाखा, शस्त्रागार, आगुन्तक कक्ष, बैरिक व मैस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियो को दूर करने हेतु सम्बन्धित को निवेशित किया गया। जीआरपी लाइन सभागार में अनुभाग के समस्त राजपत्रित एव शाखा प्रभारियोों, थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी के दौरान यात्रियोों की सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता बरतने एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाये गये विशेष अभियान महिला मिशन शक्ति को लेकर स्टेशनोों एव ट्रेनों में महिला यात्रियों को विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। इनके अलावा अपराध की रोकथाम वॉछित, इनामियाँ अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराधी सत्यापन, गैगस्टर मे 100 प्रतिशत गिरफ्तारी, एच०एस० सत्यापन एवं लम्बित विवेचनाओ के शीघ्र विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात नियन्त्रण कक्ष मीडिया सैल यूपी डायल 112, हेड क्लर्क शाखा, आकिक शाखा, सीआईए शाखा, सर्विलॉस शाखा, गोपनीय कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना जीआरपी झॉसी का निरीक्षण किया गया जिसमें अपराधो की विवेचना, हिस्ट्रीशीटर, वॉछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी, मालाखाना आदि रजिस्टरो का अवलोकन किया तथा कार्यालय, बैरिक एव मैस का भ्रमण कर साफ सफाई चैक की गयी। इसके बाद महिला हेल्प डेक्स का निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेक्स के आगन्तुक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। मालोों के निस्ताण हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षणोपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मण्डल रेलवे प्रबन्धक झॉसी के साथ समन्वयक गोष्ठी व मीडिया से वार्ता की गयी।










