झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में 6 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कचहरी चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार, मुख्य मंडल प्रभारी झांसी रामबाबू चिरगईया, नव नियुक्त जिला प्रभारी कैलाश पाल, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू, मंडल प्रभारी मदनलाल अहिरवार, जिला प्रभारी अहिरवार अमित, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह, बी डी फुले, पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली, पूर्व महानगर अध्यक्ष नफीस सानू भाई, जिला महासचिव उत्कर्ष साहू, जिला उपाध्यक्ष संतोष राज वर्मा, हरिशंकर यादव पसौरा, ओमप्रकाश सविता, बीके गौतम, आनंद साहू, संदीप भाई तालपुरा विधानसभा अध्यक्ष धन प्रसाद अहिरवार, झांसी विधानसभा अध्यक्ष अजय अहिरवार, विधानसभा उपाध्यक्ष तबरेज मंसूरी, भूपेंद्र अहिरवार, ई बिंदा सिंह, संदीप तालपुरा, पूर्व सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, सुरेंद्र श्रीवास, विकास गौतम, संजय श्रीवास, बंदना अहिरवार, कोमल बौद्ध, दुर्गेश नंदिनी, चंद्रभान भट्टा गांव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र अहिरवार, आशीष राय हसारी, राजकुमार सिमरईया, प्रकाश आंबेडकर उल्दन, आदि कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारी को माला पहना कर उनका सम्मान किया।

उसके उपरांत किसान बाजार में 15 जनवरी को बहन मायावती के जन्मदिन की तैयारी में बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को बहन मायावती का जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में इलाइट चौराहे पर स्थित लक्ष्मी गार्डन में संपन्न किया जाएगा।

बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार व मुख्य मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया ने बहन जी के दिशा निर्देश पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार को पुन पार्टी में शामिल किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष की वापसी पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर सम्मान किया।