मासूम का गला दबाते नहीं कांपे हाथ, हत्या में प्रयुक्त बल्ला बरामद 

ललितपुर (संवाद सूत्र)। बुंदेलखंड के जिला ललितपुर में सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में आधा दर्जन से अधिक बदमाश घुसे, जिन्होंने एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी. साथ ही महिला के पति को पीट-पीटकर घायल कर दिया और लूट को अंजाम दिया। इस सूचना से क्षेत्र के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मगर, जब सच सामने आया तो लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई। डकैती का षड्यंत्र रच प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति ने की पत्नी व मासूम बेटी की हत्या। घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने पूरे मामले का किया पटाक्षेप। बेरहम पति ने पत्नी पर बल्ले से किये ताबड़तोड़ प्रहार, मासूम बेटी का दबाया गला, किंतु उसके हाथ नहीं कांपे। पत्नी व बेटी की हत्या के बाद बिखेर दिया घर का पूरा सामान, जिससे लूट के बाद हत्या की लगे वारदात।

यूपी के ललितपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला चांदमारी में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब महिला व उसकी 11 माह की बेटी की घर में डकैती के बाद हत्या करने की खबर लोगों को लगी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना में महिला का पति घायल मिला। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड मृतका का पति निकला।

4 घंटे में घटना से उठ गया पर्दा
पुलिस के अनुसार रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति ने ही यह खौफनाक चाल चली। पत्नी को बल्ले से तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई एवं मासूम बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी, किंतु उसके हाथ व कलेजा नहीं कांपा। उसके बाद उसने डकैती का क्राइम सीन तैयार किया। पुलिस ने 4 घण्टे में ही घटना की खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बल्ला बरामद कर लिया। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने सूचना दी कि उसके घर में लगभग आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा बंधक बनाकर उसकी पत्नी मनीषा (22) एवं एक साल की पुत्री की हत्या कर दी और घर में रखे जेवर आदि लूटकर ले गए।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया, जिसमें एसओजी, सर्विलान्स, कोतवाली पुलिस एवं शाखा प्रभारियों को खुलासे में लगाया गया। वहीं, फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। इस जघन्य वारदात की कहानी आसानी से गले नहीं उतर रही थी। मौका-ए-वारदात के हालात भी कुछ और बयां कर रहे थे, लेकिन नतीजे पर पहुंचने के लिए ठोस साक्ष्यों को संकलित किया गया।

अवैध संबंध को लेकर होता था झगड़ा
इस मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे करीब 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि बताई गई समयावधि में पिछले 12 घंटे तक कोई भी व्यक्ति उसके घर में जाते आते हुए दिखाई नहीं दिया। वहीं, जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका के पति के रिश्ते की महिला से अवैध सम्बन्ध थे, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे। वह उसके साथ मारपीट भी करता था, दहेज की मांग भी करता था। साक्ष्य संकलित करने के बाद गहनता से पूछताछ की गई तो पति ने पत्नी एवं बच्ची की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त बल्ला को मौके से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।