– 140 लीटर कच्ची शराब बरामद, 25,00 लिटर लहन नष्ट

झांसी। अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में रविवार को उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार, झाँसी एस के राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी झाँसी प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में आबकारी टीम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर
विवेक त्रिपाठी, सीओ सदर हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षण में थाना बबीना पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा कबूतरा डेरा सिमरावरी में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान डेरा में सुलग रही भट््टी पर कच्ची शराब बनते मिली। भट््टी को बुझा कर मौके से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जबकि 25,00 लिटर लहन नष्ट कर भट्टी व शराब बनाने के उपकरणों सहित दो अभियुक्तों ग्राम कबूतरा डेरा सिमरावारी निवासी भगवान देवी कबूतरा व विमला कबूतरा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के अंतर्गत थाना बबीना में मुकदमा दर्ज कराया गया।

छापे में शामिल आबकारी टीम – शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम, प्र0आ0 सि0 आलोक चन्द्रवंशी, कमलेश कुमार, आरक्षी कमलकांत, आशुतोष स्वर्णकार।

बबीना थाना टीम – उ0नि0 कुलदीप सोनकर, सुरेन्द्र सिंह, का0 अजय कुमार, योगेन्द्र सिंह, म0का0 दीक्षा शर्मा।