झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा 20-21 दिसंबर को स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस की अध्यक्षता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे वी वैशंपायन करेंगे। द्वितीय दिवस के अध्यक्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद होंगे। कार्यक्रम में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो के एन सिंह, पूर्व एसपी सिटी झांसी राहुल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी के अनुसार इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एनएसएस कैंप, टूर, परेड, पुरस्कार जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से काम करते हैं लेकिन कहीं कहीं जानकारी के अभाव में बहुत सी संभावनाओं से चूक जाते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्हीं विषयों पर चर्चा की जाएगी।
एनएसएस झांसी के नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार के  अनुसार इस अभिविन्यास कार्यक्रम में सभी जिलों के एनएसएस नोडल अधिकारी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही तकनीकी सत्र में सोशल मीडिया का उपयोग, कार्यक्रमों का नियोजन, वित्तीय कार्य प्रणाली के साथ ही साथ स्वयंसेवकों के लिए संभावनाओं पर बात की जाएगी।