झांसी। 19 दिसंबर को महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक समायोजन हेतु संचालित समर्थ तकनीकी प्रणाली का यूट्यूब सेशन द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर तथा फिजियोथैरेपिस्ट का उन्मुखीकरण किया गया जिसमें राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून से कमल वीर सिंह जग्गी द्वारा दृष्ट दिव्यांग बच्चों के शिक्षण में विशिष्ट अधिगम सामग्री का प्रयोग करने के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। यूनिसेफ से रितिक पात्रा के द्वारा दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग के विषय में बताया गया। राज नारायण सिंह के द्वारा बच्चों का लक्ष्य के सापेक्ष समर्थ पोर्टल पर feed किए गए दिव्यांग बच्चों का डाटा प्रस्तुत किया गया। तकनीकी विशेषज्ञ सैफ द्वारा समर्थ पोर्टल पर भरी जाने वाली सूचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य परियोजना कार्यालय से वरिष्ठ विशेषज्ञ राकेश चंद्र पांडे द्वारा समर्थ पोर्टल पर जो सूचनाएं भरी जाए वह सभी सूचनाएं सही हैं के संबंध में बताया गया। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा समर्थ तकनीकी प्रणाली तथा गंभीर रूप से एवं बहु दिव्यांग बच्चों के लिए home based education के विषय में विस्तृत निर्देश दिए गएl यूट्यूब सेशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश कुमार त्रिपाठी ,जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नवीन प्रकाश दुबे, स्पेशल एजुकेटर आशीष तिवारी, देवेंद्र त्रिवेदी, चंदा त्रिपाठी ,अर्चना त्रिवेदी, घनश्याम भारती, उषा वर्मा ,रविंद्र चौरसिया, सर्वेश सक्सेना , हरगोविंद सिंह, स्नेह लता फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह द्वारा प्रतिभा किया गयाl सेंसेशन में उत्तर प्रदेश के सभी जिले की स्पेशल एजुकेटर फिजियोथैरेपिस्ट जिला समन्वयक एवं बीएससी सर लगभग 2093 लोग जुड़े थे।