झांसी। विवाह पंचमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बारात रघुनाथ जी का मंदिर पसरठ बाजार से प्रारंभ होकर बिसाती बाजार, गंधीगर का टपरा, कोतवाली, रानी महल, सुभाष गंज, बड़ा बाजार, मालिन का चौराहा, सराफा बाजार होकर मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। बारात में शामिल बड़ी संख्या में भक्त भजनों पर थिरकते, नृत्य करते हुए चल रहे थे। बारात के आगे आतिशबाजी चल रही थी। बारात का बाजार के दुकानदारों ने जगह-जगह तिलक, हार फूल पहनाकर व टीका कर स्वागत किया। तीन दिवसीय वैवाहिक कार्यक्रम की श्रंखला में रात्रि में फेरे आदि कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान पुजारी पंडित बालकृष्ण नायक, कृष्णा नायक, चेतन नायक, अभिषेक नायक, पवन नायक, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड्जरिया, जिला अध्यक्ष मुकेश अमरया, अर्पित शर्मा, आदित्य, केके पांचाल, विक्की, पृथ्वीराज, शुभम रावत, पवन, शिवम, आकाश, अभिषेक, चिंटू, अजीत, विशाल, हर्ष, कुणाल, शैलेंद्र, गौरव, विकास, छोटू कुशवाहा आदि राष्ट्रभक्त के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।