झांसी। भारतीय रेल सदैव यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं संवेदनशीलता के प्रति प्रतिबद्ध रही है। इसी भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज ऐसे रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया I
गाड़ी संख्या 20807 के S-7 कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री पूनम कुमारी को यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा हुई। उक्त सूचना प्राप्त होते ही सारिका सचान वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी, झाँसी तथा सुनील यादव, वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महिला यात्री को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर उतारकर महिला विश्रामालय में रेलवे चिकित्सक की देखरेख में पहुंचाया। दोनों कर्मियों द्वारा त्वरित सहायता एवं संवेदनशील व्यवहार के चलते महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ तथा उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
मंडल प्रशासन द्वारा दोनों रेलकर्मियों की इस उत्कृष्ट सेवा भावना, मानवीय संवेदना एवं तत्परता को सराहनीय बताते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा की संस्तुति पर मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार एवं विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल उपस्थित रहे I रेल प्रशासन ऐसे कर्मियों पर गर्व करता है जो न केवल अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश करते हैं।