झांसी। झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश से उनके झाँसी आगमन पर मुलाकात की एवं एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि लॉकडाउन एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों में छोटी छोटी चूक पर पुलिस द्वारा प्रदेश भर के व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को सरकार द्वारा वापस लिया जाए, निरस्त किया जाए अथवा उनमें फाइनल रिपोर्ट लगाकर उन्हें खत्म किया जाए जिससे प्रदेश का व्यापारी अपराधी होने से बच सकें इस संदर्भ में व्यापारियों के साथ बैठक कर गर्ग ने थाना बार सूची बनवा कर व्यापारियों के खिलाफ लिखे गए ऐसे मुकदमों को निरस्त करने के लिए सरकार से वार्ता करने का आश्वासन दिया। झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ संयोजक राघव वर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू रकसा ने झांसी के व्यापारी दतिया निवासी मनोज कुमार सावला को अपोलो हॉस्पिटल द्वारा नकली प्लाज्मा चढ़ाए जाने से हुई उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अपोलो हॉस्पिटल द्वारा चलाए जा रहे नकली प्लाज्मा के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने की मांग की ताकि अन्य लोग काल के गाल में समाने से बच सकें। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, चौधरी फिरोज ,प्रभु दयाल साहू ,अविनाश माते, शशीकांत कारलेकर आदि उपस्थित रहे।













