झांसी। दिल्ली में हो रहे आन्दोलन के समर्थन में तथा क्रषि बिल के बिरोध में किसान रक्षा पार्टी के तत्वावधान में चल रहे आन्दोलन को जन सूचना अधिकार मंच ने समर्थन दिया, जन सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरवारिया,राजेश तिवारी, मंशा राम वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, विजय महरौलिया, अंशन पर बैठे! सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ ने कहा कि तीन कृषि बिल बापिसी के साथ छेत्रीय समस्याओं का समाधान होना जरूरी है जिसमें कृषि बीमा का भुगतान, सम्मान निधि का भुगतान, गौशालाओं की व्यवस्था एवं सुरक्षा, तथा विभिन्न बांधों में की गयी भूमि अधिग्रहण की देनदारियां प्रमुख हैं! इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, मुन्ना लाल मिश्रा,आशुतोष दुबे, नन्दकिशोर वर्मा, अनेश अग्रवाल, यशोदा नन्दन सिरोठिया आदि उपस्थित रहे!