झांसी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा जनपद में टायर चोर अपराधियों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी गई। इसी क्रम में थाना नवाबाद से कई टीमें सादे में प्रति दिन चेकिंग हेतु क्षेत्र के कई स्थानों पर लगायी गई। सुरागरसी के दौरान पता चला कि शहर में कुछ नये उम्र के लडके जो रात में टायर आदि की दुकानो का ताला तोडकर टायर चोरी की घटनाएं कर रहे है । इस सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नवाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 5 शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर प्रात करीब 05.45 बजे क्रिश्चियन हास्पीटल के पीछे बने खण्डहर से चोरी के माल CEAT – HYTON कम्पनी के 8 अदद टायर मय ट्यूब के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम वसीम कुरैशी उर्फ भूरे S / O नत्थू कुरैशी नि बाहर ओरछागेट थाना कोतवाली झांसी, अमित यादव S / o चन्द्रशेखर यादव व अभिषेक यादव S / o चन्द्रशेखर यादव मूल निवासी शान्ति नगर थाना रेल बाजार कानपुर नगर हाल निवासी खुशीपुरा थाना नवाबाद झांसी, शाहुरख कुरैशी S / अनवर कुरैशी व तालिव खान S / सलामत खान निवासी बाहर ओरछागेट थाना कोतवाली झांसी बताए गये हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तक्खर चौकी प्रभारी मण्डी थाना नवाबाद, नि वेदप्रकाश सिंह थाना नवाबाद एवं मय पुलिस टीम थाना नवाबाद शामिल रहे।