“परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं” पुस्तक का विमोचन गुरुवार को 

झांसी। बुंदेलखंड साहित्य कला अकादमी, झांसी एवं राजकीय संग्रहालय झांसी के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी में परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के सम्मान समारोह एवं 21 मातृशक्ति कथाकारों द्वारा रचित सचित्र घटनाओं पर आधारित “परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं” पुस्तक का विमोचन का आयोजन 28 जुलाई को राजकीय संग्रहालय में आयोजित है।

इसी कड़ी में आज ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता (वंदे मातरम) का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं सूर्यांशी कला संस्थान के लगभग 75 विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से देश के वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कारगिल विजय वंदे मातरम आदि के माध्यम से कला को प्रदर्शित किया। पुरुस्कृत विद्यार्थियों को परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने संस्थान की समन्वयक डॉ सुनीता, वरिष्ठ चित्रकार किशन सोनी, कुंती हरिराम, डॉ कौशल त्रिपाठी, अलख साहू, डॉ ब्रजेश कुमार, दिलीप कुमार, नंदकिशोर, डॉ अजय कुमार गुप्ता सहित संस्थान के विद्यार्थियों का योगदान रहा ।