झांसी। जिसके साथ उसने सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खाई थी उसने ही जिस्मानी हबश की खातिर योजनाबद्ध तरीके से प्रेमी से अवैध संबंधों में बाधक बने पति की हत्या करवा कर लाश फिकवा दी, किन्तु पुलिस की सक्रियता से पाप का घड़ा फूट गया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी व बेवफा पत्नी को दबोच कर बीती 6 जनवरी की सुबह रक्सा थाना क्षेत्र क्षेत्र में मिली युवक की लाश प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया।

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 6 जनवरी की सुबह रक्सा थाना क्षेत्र में सोनू उर्फ राहुल अहिरवार निवासी राजगढ़ थाना प्रेमनगर का शव मिलने पर धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पड़ताल में जुटी टीमों ने राजगढ़ निवासी मृतक सोनू उर्फ राहुल अहिरवार के घर जाकर पड़ताल की। जिसमें मृतक की पत्नी पिंकी तथा इलाहाबाद बैंक चैराहा निवासी आसिफ के अवैध संबंधों का सुराग लगा। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से पिंकी के प्रेमी आसिफ को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने आसिफ से गहराई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल कर पुलिस के सामने रख दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि तीन-चार माह पहले उसकी दोस्त सोफिया ने राजगढ़ निवासी पिंकी से उसकी मुलाकात कराई थी और उसके बाद उन दोनों में रिश्ते गहरे होते चले गए। इन रिश्तों ने अवैध संबंध का रूप ले लिया। आरोपी आसिफ ने बताया कि मृतक सोनू की गैर मौजूदगी में पिंकी के घर जाकर उससे संबंध बनाता था जिसका डर उन दोनों को हमेशा लगा रहता था। कुछ समय से मृतक सोनू को दोनों पर शक हो गया। जिससे वह पिंकी के साथ मारपीट करने लगा। पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी पिंकी ने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और प्रेमी द्वारा उसकी हत्या करवा दी। आसिफ ने बताया कि 5 जनवरी की शाम को उसने मृतक सोनू को किसी बहाने से अपने पास बुलाया और उसे शराब पिलाई। उसने शराब में नींद की गोलियां मिला दी थी। जब मृतक सोनू नशे में चूर हो गया तो वह अपने मालिक के चार पहिया वाहन में बैठाकर सोनू को शिवपुरी हाईवे से होते हुए ललितपुर हाईवे पर ले गया। जहां सूनसान जगह देखकर उसने धारदार चाकू से सोनू की गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी। आसिफ ने सोनू की लाश को गाड़ी के बाहर फेंक दिया और उसकी पत्नी पिंकी को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी आसिफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए चाकू व चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक सोनू की पत्नी पिंकी तथा उसके प्रेमी आसिफ के विरूद्व विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रक्सा थाना प्रभारी अमित गंगवार, प्रेमनगर थाना प्रभारी रणविजय सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, डोंगरी चैकी प्रभारी ईश्वरदीन, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल शैलेंद्र सिंह, सागर बाबू, प्रमोद चौधरी, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राशिद खान, दुर्गेश कुमार, महिला कांस्टेबल आशा तोमर आदि शामिल रहे।