झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर के साथ रेल सुरक्षा विशेष बल निरीक्षक सुनीता जाधव हमराह सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह यादव प्लेटफार्म नंबर 6/8 पर गस्त करते हुए पहुंचे। वहां पर लगभग 12 वर्षीय नाबालिग लड़की रोते मिली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि सौतेली मां मारपीट करती और घर से निकल जाने के लिए कहती है। इससे दुखी होकर वह घर से भाग निकली, किन्तु अब उसकी समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाए। उक्त बालिका को समझा-बुझाकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जहां उसने अपना नाम व पता आरती सहरिया निवासी प्रतापपुरा थाना जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश बताया। इस लड़की को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।