झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर नागेश साहू के श्रेष्ठ कार्यों के चलते एक बार फिर से सीपरी थाना ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र से नागेश साहू को सम्मानित किया गया है। दरअसल, सीपरी पुलिस थाना में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर नागेश साहू द्वारा सीसीटीएनएस के अंतर्गत आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से अपराधियों का अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार के सत्यापन एवं विवेचनात्मक कार्यों में लगन एवं परिश्रम से विवेचकों को सहयोग प्रदान किया गया। एसएसपी डॉ ओपी सिंह द्वारा की गयी समीक्षा में सितम्बर माह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपद झाँसी के थानों में सीपरी बाजार थाना को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । उक्त सराहनीय कार्य की एसएसपी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए नागेश साहू को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है । नागेश को उनके श्रेष्ठतम कार्यों के चलते पूर्व में भी अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।