• जीवन रक्षक सेवाओं के लिए करना होगा 112 नम्बर डायल
    झांसी। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति स्थिति हो, मदद के लिए आज शनिवार से मोबाइल फोन से 100 नम्बर के स्थान पर अब 112 नम्बर डायल करने पर मदद मिलेगी। इस नए 112 नम्बर के डायल करने से जरूरत के अनुसार पुलिस, फ ायर सर्विस, एम्बुलेंस आदि जीवनरक्षक एजेंसियों की सेवा प्राप्त की जा सकेगी। आज शनिवार से पहले इन सेवाओं के लिए 100 नम्बर डायल करना होता था। नए 112 नम्बर की शुरूआत जिले में शनिवार से हो गयी है। पुलिस विभाग की मानें तो नया 112 नम्बर पूर्व के 100 नम्बर से अधिक तेज व त्वरित सम्पर्क में आने वाला है।
    गौरतलब है कि आपात काल की स्थिति में मदद के लिए पुलिस, फ ायर सर्विस, एम्बुलेंस, पुलिस हेल्प आदि एजेंसियों की मदद के लिए अभी तक जरूरतमंदों को अलग-अलग नम्बर डायल करने पड़ते थे। इससे सम्बन्धित को अनावश्यक परेशानी का सामाना करना पडता था। इन समस्याओं को देखते हुए शासन ने अब आपातकालीन सुविधाओं के लिए एक नम्बर 112 जारी किया है। इस नंबर को डायल करने पर जरूरत के अनुसार पुलिस सहायता, एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि की सुविधा मिलेगी। जिले में 26 अक्तूबर से इस सेवा के शुरू हो जाने पर जरूरत मंदों को अलग-अलग सेवाके समय कई नंबरों को याद नहीं करना पड़ेगा। हालांकि डायल 112 के शुरू हो जाने के बाद भी अभी डायल 100 नम्बर भी चालू रहेगा और जब लोग नए नम्बर से पूरी तरह से जानकार हो जाएंगे तब इसे बंद कर दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस सेवा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत सभी थानाध्यक्ष अपने-अपनेे थाने व थाना क्षेत्र में डायल 112 से सम्बन्धित बैनर व पोस्टर लगाएंगे।