- आरपीएफ का करैरा में छापा, अवैध रूप से टिकिट बनाते हत्थे चढ़े
झांसी। आरपीएफ व डिटैक्टिव विंग के मप्र के करैरा में जैन ऑन लाइन एवं ओम ऑन लाइन एण्ड कम्प्यूटर पर छापे में अनधिकृत रूप से आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से ई-टिकिट बना कर अधिक रूपए लेकर बेचने का गोरखधन्धा पकड़ा गया। टीम ने प्रतिष्ठान संचालकों को बंदी बना कर कार्यवाही की।
रेलवे सुरक्षा बल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी के निर्देशन एवं निरीक्षक प्रभारी स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह उप निरीक्षक नितिन शर्मा, आरक्षी अरुण सिंह राठौर, बीसी अनुरागी व अन्य स्टाफ तथा रे0सु0ब0 डिटैक्टिव विंग स्टाफ द्वारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में गणेश चौक कच्ची गली में दो अलग-अलग प्रतिष्ठान क्रमश: जैन ऑन लाइन एवं ओम ऑन लाइन एण्ड कम्प्यूटर पर छापे मारे। इस कार्यवाही में दोनों प्रतिष्ठानों के संचालक अभिनव जैन व प्रदीप गुप्ता दोनों निवासी करैरा शिवपुरी मप्र को अवैध रूप से अपनी-अपनी विभिन्न फर्जी पर्सनल यूजर आइडी के माध्यम से रेलवे के तत्काल ई-टिकिट बना कर बेचने का गोरखधन्धा पकड़ा। जांच करने पर पता चला कि इन प्रतिष्ठानों पर पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए प्रत्येक टिकिट पर 200 से 300 रुपए मुनाफे के तौर पर लेकर जरूरतमंदों को बेचा जाता था। दोनों प्रतिष्ठानों पर क्रमश: लगभग 25000 रुपए एवं 19000 रुपए (कुल 44000 रुपए) के रेलवे ई-टिकिट बरामद किये गये। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिष्ठानों से प्रिण्टर, लैपटाप आदि को बरामद कर लिया गया। दोनों के खिलाफ आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट पर अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।
