फिजिक्स वाला, ग्रेजुएट चाय वाली, कमिश्नर व कुलपति ने किया प्रेरक संबोधन 

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित टेड टॉक में मुख्य वक्ता कोटा के फिजिक्स वाला कोचिंग के शिक्षक पंकज सेजरिया, पटना से आई हुई प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली एवं मुख्य अतिथि झांसी के कमिश्नर संजय गोयल ने छात्रों को संबोधित किया। छात्रों में अतिथियों से बातचीत करने के लिए काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला और उतनी ही तत्परता से सभी वक्ताओं ने भी अपनी सक्सेस स्टोरी को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया। टॉक का विषय इंपॉर्टेंस ऑफ नेगेटिव इमोशंस था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने की।

कुलपति मुकेश पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में नकारात्मक विचारों से ऊपर उठकर सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। ग्रेजुएट चाय वाली के रूप में प्रसिद्ध प्रियंका गुप्ता ने अपने संघर्ष की कहानी विद्यार्थियों से साझा की और उन्हें कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित किया। कमिश्नर झांसी संजय गोयल ने बताया कि सभी के जीवन में कठिनाइयों का स्तर अलग-अलग तो हो सकता है किंतु किसी की जीवन में कठिनाई ना हो या सफलता ना मिली हो यह संभव नहीं है। उन्होंने कठिन परिश्रम और ज्ञान से नकारात्मक विचारों पर विजय पाने के गुण विद्यार्थियों से साझा किये। फिजिक्स वाला पंकज सेजरिया ने विद्यार्थियों को बताया की जीवन में नकारात्मक विचारों के समय परिवार के साथ उनको साझा करना माता पिता, गुरुजनों के दिए सुझाव पर विचार करना, एवं नकारात्मक विचारों को अवसर में बदलने का साहस हर किसी में होना चाहिए। प्रारंभ में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ जाकिर अली एवं डॉ अनुपम व्यास ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो डीके भट्ट, प्रो अपर्णा राज, डॉ अनु सिंगला, डॉ सादिक खान, डॉ संतोष पांडे, डॉ सुनील त्रिवेदी, प्रो पूनम पुरी प्रोफेसर आरके सैनी आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनुपम व्यास ने किया