झांसी । साहब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार झांसी के तत्वाधान में नगर कीर्तन के रूप में निकली गई
नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार झोकन बाग से आरंभ होकर इलाइट चौराहा, चित्र चौराहा, गुरु नानक देव चौक सुभाष मार्केट और आर्य कन्या पुलिस चौकी का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा सीपरी बाजार झांसी पर समाप्त हुआ। यात्रा मार्ग पर सड़क पर पानी डालकर फूलों की बरखा करने उपरांत पंच प्यारे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा के आगे चल रहे थे।

नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज का बैंड सबसे आगे गुरबाणी की धुन बजाता हुआ चल रहा था पांच घुड़सवार पांच निशानची पंच प्यारे अमृतसर से आई दत्त का पार्टी द्वारा गटके का प्रदर्शन नगर कीर्तन में शामिल था।
इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, गुरु नानक देव चौक तथा शिवपुरी बाजार गुरुद्वारे में आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया। रास्ते में विभिन्न संस्थाओं द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इलाइट चौराहे पर शहीद बाबा दीप सिंह जी सिमरन समिति जाते व शिवपुरी व्यापार मंडल द्वारा सुभाष मार्केट में एवं वीरांगना होटल पर गुरुद्वारा नगर द्वारा मिष्ठान बांटा कर स्वागत किया गया।

नगर कीर्तन में स्त्रियां सफेद रंग के सूट नील वह केसरी रंग की चुनिया तथा पुरुष सफेद कुर्ते पजामे के ऊपर केसरी बा नीली पगड़िया बंधे हुए नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। अमृतसर से आई गतका पार्टी द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने लायक रहा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के पीछे स्त्री सत्संग द्वारा कीर्तन करती हुई महिलाएं भी शामिल थी।
नगर कीर्तन में कमलजीत सिंह भामरा, हरमीत सिंह नंद, आईपी सिंह, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह भोगल, इकबाल सिंह, सतपाल सिंह, बीबी दलजीत कौर, ज्ञानी महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, देवेंद्र सिंह भाटिया, गोपी चढ़ा, प्रवीण चौधरी, गुरविंदर सिंह सभरवाल, मोहन सिंह भुसारी, प्रतिपाल सिंह भुसारी, अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी, राजेंद्र सिंह बलिया सुरेंद्र पाल सिंह डिंपल सिंह धांजल, राजेंद्र सिंह चावला आदि शामिल रहे।
27 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार झांसी में प्रातः 7:00 बजे से लेकर 2:00 तक मनाया जाएगा अपराह्न गुरु का लंगर भी होगा। 27 की शाम को 7:00 बजे से लेकर 10:00 तक कीर्तन व आतिशबाजी का आयोजन होगा।