झांसी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान कराने हेतु उमरे द्वारा 04189 ग्वालियर-इलाहाबाद एक तरफा यात्रा हेतु विशेष गाडी का संचालन किया जा रहा है। ग्वालियर से गाडी सं 04189 शनिवार को 26 अक्टूबर को 01 फेरा लेगी। इसमें एसएलआर 02, सामान्य 04, शयनयान 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 02 सहित 16 डिब्बे रहेंगे।











