झांसी। गाड़ी सं 59821/22 कोटा-भिंड पैसेंजर को इटावा तक विस्तारित करते हुए गाडी सं 19811 कोटा-भिंड एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।  इस मौके पर सांसद  लोकसभा भिंड संध्या राय ने समारोह का उदघाटन किया एवं गाडी को कोटा के लिए हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, मंडल इंजिनियर मुख्यालय एमपी कुशवाह सहित अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे। 
 
		











