झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा संरक्षा संबंधित उत्कृष्ठ कार्य के लिए मण्डल के 11 रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसमें जगमोहन श्रीवास लोको पायलट मालगाड़ी द्वारा 15 अगस्त 19 को गाड़ी क्रमांक 12107 लोको सं. 22970/बीएसएल झॉसी-लखनऊ खंड में कार्य के दौरान उरई-आटा स्टेशन के मध्य किमी सं. 1250/20 पर झटका महसूस किया। इंजन क्रू ने खंड को साफ किए बिना इसकी सूचना डिप्टी एसएस आटा व टीएलसी झॉसी को दी। रेल पथ निरीक्षक को जॉच करने पर किमी सं 1250/20 पर लूज पैकिंग मिला एवं उक्त किमी पर 50 किमी प्रति घंटा का सतर्कता आदेश लगाया।
ट्रैक मेण्टेनर नन्दू यूनिट नं 29 ग्वालियर ने 22 जुलाई 19 को वखंअभियंता रेल पथ/पश्चिम/ग्वालियर के अधीन कार्यरत चाबीमैन ने कार्य करते समय सिथौली यार्ड में प्वाइंट नं 104 बी पर डाउन में एक मीटर की फि श प्लेट टूटी देखी और डाउन में आ रही गाड़ी सं 12715 सचखण्ड एक्सप्रेस को प्रोटेक्षन कर, रोक कर तुरंत अपने अधिकारी को सूचना दी। इस पर टूटी हुई फि श प्लेट को बदलकर उक्त गाड़ी को को रवाना किया। इम्तियाज खान लोको पायलट/मालगाड़ी ने 12 जून को गाड़ी क्र पीएलबीआर लोको/एनकेजेए आगरा-झांसी खंड में रायरु स्टेशन पर लोड को प्लेस करते समय पाया कि लाइन नं 8 में ओएचई वायर पैंटोग्राफ से आउट ऑफ रेंज है जिससे दोनों इंजन के पैंटोग्राफ के टूटने की संभावना हो सकती थी। इंजन क्रू ने तुरंत अपनी गाड़ी को खड़ा किया और सूचना टीएलसी/झांसी, एसएसएस रायरु को दी। इसमें लोको पायलट खान व सहायक लोको पायलट चेतराम मीना को 500-500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
इसी प्रकार बंशीलाल ट्रैक मेन्टेनर-।।।/दैलवारा यूनिट नं 10 में 14 जुलाई 19 को अपनी बीट किमी0 1049/0 से 1053/0 अपरोड में चाबी मैन के कार्य पर कार्यरत था। उसने करीब 9.20 बजे किमी नम्बर 1050/3-1 अप रोड में वेल्ड फ्रेक्चर देखा। तुरंत चाबीमैन द्वारा अपने सुपरवाइजरों को इसकी सूचना दी, सुरक्षा के सभी उपाय किए, रेल संचालन को बिना बाधित किए चलाया। निरन सिंह ट्रैक मेन्टेनर-।।।, गेटमैन/करौंदा यूनिट नं 2 ने 26 जून 19 को वरि. खण्ड अभियन्ता (द/रेल पथ ललितपुर में कार्यरत है। गेट नं0 314 पर सेक्शन आगासौद करोंदा कि0मी0 989/1-3 (अपरोड) में सुबह 6 बजे रेल फैक्चर देखा व आपातकाल बचाव किया। जिसकी सूचना एसएसई/जेई को दी। उसे 500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। भवानी प्रसाद गेटमैन यूनिट नं 24/झॉंसी ने 21 जुलाई 19 को वरि. खंड अभि. रेल पथ /उत्तर झॉसी गेट सं 369 के गेट पर गेटमैन के पद पर कार्यरत थे। डयूटी के दौरान 10.45 बजे स्वर्ण जयंती गाड़ी पास हुई तो पैट्री कार के डिब्बे से धुआं निकलता देख कर नियम के अनुसार आरआरआई को सूचित किया तथा गाड़ी को रुकवाया। मोहन गेटमैन यूनिट नं 24/झॉंसी 9 जुलाई 19 को किमी 1136/05-07 में गेट डयूटी के दौरान 22.35 बजे हेयर कै्रक इन वेल्ड दिखायी दिया। इस पर उसने नियम के अनुसार रेलपथ को संरक्षित किया व पीडब्ल्यूआई को सूचित किया। रेलपथ पर ध्यान केंद्रित करके ट्रैक को यातायात हेतु चालू किया गया और यातायात को सुचारु किया गया। बने सिंह मीना ट्रैकमैन-।।/मोहासा (चाबी मैन) को 15 जुलाई 19 को मोहासा-धौर्रा डाउन रोड सेक्शन में डयूटी के दौरान सुबह 7.30 बजे किमी सं 1004/6-8 में रेल वेल्ड में हेयर कै्रक दिखाई दिया। उसने तत्काल बचाव का कार्य किया व इसकी सूचना जेई मोहासा, एसएसई को दी।
इसके अलावा वहीद खान सहायक लोको पायलट मेल को 28/29 मई 19 को गाड़ी क्र 12627 लोको क्र 30545 इटारसी-झॉसी खंड में कार्य के दौरान बीना-आगासौद खंड में अंडर ट्रैक से जलने की गंध महसूस हुई। उसी समय गाड़ी को आगासौद स्टेशन पर लाइन क्लियर के लिए रोका गया। मेन लाइन में अंडर ट्रैक की जांच पर चक्का सं-5 के पास धुॅआ दिखायी दिया। इस पर इंजन क्रू ने तुरंत टीएलसी झॉसी को सूचना देकर बोगी नं 1 आइसोलेट करके लोको को फेल किया। जांच में गियर केस सं 3 में ऑयल लेवेल कम पाया गया एवं पिनियन और बियरिंग काली पायी गयी। विजय कुमार कनौजियां सहायक लोको पायलट मालगाड़ी झॉंसी को 15 अगस्त 19 को गाड़ी क्रमांक 12107 लोको सं 22970/बीएसएल झॉसी-लखनऊ खंड में कार्य के दौरान उरई-आटा स्टेशन के मध्य किमी सं 1250/20 पर झटका महसूस हुआ। इंजन क्रू ने खंड को साफ किए बिना इसकी सूचना डिप्टी एसएस आटा व टीएलसी झॉसी को दी। रेल पथ निरीक्षक द्वारा जॉच करने पर उक्त किमी पर लूज पैकिंग पायी एवं वहां से 50 किमी प्रति घंटा का सतर्कता आदेश लगाया। उपरोक्त सभी कर्मचारियों द्वारा सतर्कता एवं तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को 500 रुपए का नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौर तलब है कि प्रति माह एक पुरस्कार 3000 रुपए का रेल संरक्षा प्रहरी के नाम से देने एवं गैर रेल कर्मचारी जो रेल संरक्षा में दुर्घटना बचाने में सहयोग करता है को भी संरक्षा पुरस्कार दिया जा सकता है। इस प्रकार कोई भी ब्यक्ति रेल संरक्षा पुरस्कार प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।