आज़ादी का अमृत महोत्सव में वीरांगना लक्ष्मीबाई व दद्दा ध्यानचंद की नगरी में दौड़े सभी

झांसी। 13 अगस्त को आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व राज्य मंत्री खेलकूद निसिथ प्रमानिक के नेतृत्व में भारत की स्वतंत्रता के पूर्ण होने जा रहे 75 वर्ष पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया गया I उक्त आयोजन की शुरुवात वर्चुअल मीटिंग के द्वारा पूरे देश से दस बड़ी व महत्वपूर्ण संस्थाओं को चिन्हित कर किया गया ।  भारतीय रेलवे की और से महारानी लक्ष्मी बाई एवं हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद की नगरी झांसी को एक महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर चुना गया ।

झांसी से इस फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मुहिम में जुड़ने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) अमित सेंगर, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) दिनेश वर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, मंडल खेलकूद सचिव अरविंद कपूर तथा  अन्य वरीय अधिकारीगण, सीनियर खिलाड़ी वर्चुअल मीटिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे ।इस अवसर मंत्री जी ने आजादी का अमृत महोसव कार्यक्रम को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने महारानी लक्ष्मी बाई एवं हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को योगदान को बताते हुऐ झांसी शहर का महत्व बताया साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा कोविड बीमारी के दौरान रेलवे के द्वारा किए गए कार्यों की सरहना की ।

इसके पश्चात् फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मुहिम के तहत मंडल कार्यालय से रेलवे स्टेशन के बीच एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मण्डल रेल प्रबंधक सहित अन्य सभी अधिकारीगण, खिलाड़ी तथा कर्मचारियों ने बढ-चढ़ का हिस्सा लिया और सभी को प्रधान मंत्री जी के दिए संकल्प “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज़” के लिए प्रेरित किया ।