झांसी। झांसी नगर निकाय चुनाव में महापौर के पद के लिए हुए चुनाव में पराजित प्रत्याशियों में से कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद कुमार ही अपनी जमानत बचा पाये, बाकी सभी की जमानत जब्त हो गई।

गौरतलब है कि नियमानुसार निकाय चुनाव में जमानत जब्त होने से बचने के लिए उम्मीदवार को कुल पड़े मतों का 1/ 6 अर्थात 16.66 प्रतिशत मत मिलना जरूरी है। झांसी की बात करें तो यहां 2 लाख 16 हजार 353 मत पडे। इस आधार पर किसी उम्मीदवार को जमानत जब्त होने से बचाने के लिए 35,985 मत मिलने चाहिए। मतों की गणना के बाद जो स्थिति साफ़ हुई उसके अनुसार पराजित प्रत्याशियों में केवल कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद बबलू ने 39,903 मत हासिल कर अपनी जमानत बचाने में सफलता हासिल की।

इसके अलावा सपा, बसपा, आप के सहित अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सतीश जतारिया को 21,029, बसपा उम्मीदवार भगवान दास फुले को 21,570 और आम आदमी पार्टी के नरेश वर्मा को 5621 तथा बुंदेलखंड क्रांति दल के उम्मीदवार शिवदयाल को मात्र 1568 मतों से ही संतोष करना पड़ा।