झांसी । विगत 17 वर्षों से झांसी नगर में क्रिकेट संचालन की कमान संभालने वाले पूर्व क्रिकेटर ब्रजेन्द्र यादव को बीते रोज दिल्ली में स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित भव्य समारोह में उनकी खेल सेवाओं को देखते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ,पूर्व सांसद ,उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री रहे स्व. चेतन चौहान अवार्ड से सम्मानित किया गया । समारोह में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ,सुरेंद्र खन्ना ,दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोज रोहन जेटली ,विराट कोहली के कोच द्रोणाचार्य एवार्ड धारक राजकुमार शर्मा ,सुनील भरला ,एस पी एस चौहान ,संगीता चौहान पत्नी स्व.चेतन चौहान ,विनायक चौहान आदि गणमान्य हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि “जो बढ़ा रहे देश का खेलो में मान ,हम कर रहे उनका सम्मान” की थीम पर देश मे खेलों के लिए समर्पित अनसीन हीरो के लिए ये एवार्ड हर वर्ष दिए जाते हैं। यह पहला मौका है जो झांसी की किसी खेल विभूति को यह सम्मान दिया गया हो । ब्रजेन्द्र जिला क्रिकेट की गतिविधियों के साथ नगर की अन्य खेलों की गतिविधियों में भी पूरे समर्पण से अपना सहयोग करते रहते हैं । नगर के कई खेल संगठनों ने ब्रजेन्द्र को चेतन चौहान एवार्ड मिलने पर खुशी जताई है । इस कार्य क्रम के आयोजन में अमित भारद्वाज ,आदित्य मोरवाल ,आर्यन पवार जीशान ,वनिता रावत ,मोना चौधरी ,नमन भारद्वाज और रीना सांगवान की सराहनीय भूमिका रही ।