स्वस्थ मानवीय जीवन में संगीत की महत्वपूर्ण उपयोगिता है – प्रो मुकेश पाण्डेय 
झांसी।  बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं हिंदुस्थान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी  कोलकाता के मध्य अनुबंध के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ मानवीय जीवन के लिए संगीत की अपनी महत्वपूर्ण उपयोगिता है। इस अनुबंध से निश्चित ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र संगीत की शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति में वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम के अंतर्गत संगीत पाठ्यक्रम का विकल्प मिलने से कई छात्रों को प्रसन्नता होगी।
राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अब तक छात्र संगीत विधा में प्रतिभागता नहीं कर पाते थे। इस अनुबंध से इस कमी को पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर हिंदुस्थान आर्ट एवं इन सोसाइटी के डायरेक्टर प्लानिंग आईपी भल्ला एवं फाउंडर सेक्रेटरी पंडित प्रसोनजीत पोद्दार के साथ विश्वविद्यालय परिवार से  कुल सचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वशी मोहम्मद, अनिल मिश्रा, प्रो एसपी सिंह, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो डीके भट्ट, डॉ कौशल त्रिपाठी इंजीनियर अनुपम व्यास उपस्थित रहे।