झांसी। अक्षय तृतीय पर हर वर्ष होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन इस वर्ष भी मनाया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि
बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कलयाण समिति के तत्वाधान में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सत्रहवाँ पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल बुधवार अक्षय तृतीया को टंडन गार्डन सीपरी बाजार थाना के सामने सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण बाट एवं माप उप्र, अति विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास बिहार, रमा आर पी निरंजन एम एल सी झांसी ललितपुर जालौन, किरन कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस, मूलचंद्र निरंजन विधायक माधोगढ़, राजकांतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख चिरगांव, तुषार भाई पटेल अहमदाबाद गुजरात, रजनी भूपेंद्र पटेल एम एल सी प्रतिनिधि, पदमा टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में (कुर्मी) पटेल समाज के 15 जोड़ें वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेगें। पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुन्देलखण्ड के उ.प्र. एवं म.प्र. के स्वजातीय लोग बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होगें ।












