श्री राम जानकी मंदिर में चौरसिया समाज के होली मिलन समारोह में दिखा एकता आपसी सौहार्द्र का रंग

झांसी। गणेश बाजार, पानी वाली धर्मशाला के निकट श्री राम जानकी मंदिर में चौरसिया समाज के तत्वावधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में उपस्थित चौरसिया समाज की महिलाओं, पुरूषों व अन्य श्रृद्धालु ने श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में रंग गुलाल लगा कर जमकर फूलों की होली खेली।

इस अवसर पर चौरसिया समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया, नितिन चौरसिया, दिलीप चौरसिया, संरक्षक राजेंद्र चौरसिया, जिला मंत्री अनुज चौरसिया,अमरदीप चौरसिया , धर्मेन्द्र चौरसिया,एड राजेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।