प्रबंध तंत्र की जाँच कराते हुये हटाने को ज्ञापन सौंपा
झांसी । बुन्देलखण्ड कॉलेज झांसी के खिलाफ बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन छेड़ दिया है। मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव व अंचल अरजरिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस प्रबंध तंत्र को फर्जी बताया और जांच कर हटाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया है कि बीकेडी में वर्ष 1997 से लेकर वर्ष 2013 तक उ०प्र० सरकार द्वारा नियुक्त कन्ट्रोलर संचालन का कार्य करते रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के शासन काल में सत्ता का नजायज लाभ उठाकर शिक्षा माफिया फर्जी सदस्यता के आधार पर बुन्देलखण्ड कॉलेज में काबिज हो गये। साथ ही साथ झाँसी की तमाम शिक्षण संस्थाओं में काबिज होने का कार्य किया है। इस प्रकार उ० प्र० सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 की धारा 4 (ख) का उल्लंघन किया गया। अब समय आ गया है कि शिक्षा माफियाओं को हटाकर बुन्देलखण्ड कॉलेज में वर्ष 1997 से पूर्व के असली सदस्यों को स्थापित किया जाये।
जिलाधिकारी से मांग की गई कि 23 मार्च को बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी की प्रबंध समिति के होने वाले चुनाव को टाला जाये क्योंकि इस चुनाव के चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश मिश्रा समाजवादी पार्टी का बबीना विधान सभा अध्यक्ष है। अन्यथा बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा और झांसी के संभ्रान्त लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।