झांसी। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेल सतीश कुमार के वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी में निरीक्षण उपरांत NCRMU के मंडल मंत्री काॅ0 संदीप सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल से शिष्टाचार मुलाकात की और NCRMU कारखाना शाखा व स्टोर शाखा की ओर से 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेल के प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर अजय कुमार राणा, मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य कारखाना प्रबंधक दीपक निगम, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कनौजिया एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यूनियन के साथ वार्ता सकारात्मक रही और कुछ विशेष मुद्दों पर महाप्रबंधक ने तत्काल निर्णय लेते हुये स्थानीय प्रशासन से तुरंत समाधान करने हेतु कहा। कारखाने में पीने के पानी की कमी को जब यूनियन ने उठाया तो महाप्रबंधक ने त्वरित गति से पीने के पानी की समस्या का समाधान निकालने को स्थानीय प्रशासन को सलाह दी।
इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधि मण्डल में केन्द्रीय उपाध्यक्ष ऊषा सिंह, मुख्यालय मंडल के उपाध्यक्ष केपी सिंह, हरी शंकर यादव, वीरेन्द्र गुर्जर, जीएसशर्मा, गोपाल रायकवार, मंडल संयुक्त सचिव आफाक अहमद, खेमचन्द, EMS-1 के शाखा मंत्री काॅ0 के. मुरलीधर अय्यर, शाखा अध्यक्ष आशीष कुमार नायक, कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार परिहार, संजीव परिहार, दयाशंकर यादव, राजा भैय्या, अनिरूद्ध सिंह, परवेज अहमद, ऋषिमोहन पाण्डेय, राजेश कुमार खरे, युसुफ खाँन, शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, EMS-2 के शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, बृजभूषण शाक्या आदि उपस्थित रहे।