झांसी। झांसी कारखाना आगमन पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को यूएमआरकेएस ने कारखाना अध्यक्ष पप्पू राम सहाय के नेतृत्व में 25 सूत्री ज्ञापन भेंट किया ।

ज्ञापन में 1 व 2 जून 2022 को हुई तथाकथित टूल डाउन में 2 दिन के काटे गए वेतन का भुगतान करने, तथाकथित टूल डाउन के लिए दिए गए आरोप पत्रों को वापस लेने, वर्ष 2023 में चंदा बंद करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च करने, कारखाना में प्रत्येक शनिवार को आधा अवकाश रखने, शंटिंग स्टाफ को जोखिम भत्ता एवं रसायन व धातु कर्म प्रयोगशाला में इंसेंटिव भत्ता देने, जीडीसीई की भर्ती के लिए शीघ्र परीक्षा करवाने, हेल्पर के रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने कोडल लाइफ पूरी हो चुकी मशीनों को शीघ्र बदले जाने, ऑनलाइन कार्य में मदद हेतु एचआरएमएस कोऑर्डिनेटर की पोस्ट पोस्ट बनाने, कर्मचारियों को सेफ्टी आइटम उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, सर्व सुविधा युक्त शौचालयों का निर्माण करवाने, शैडो में वेक्यूम क्लीनिंग के माध्यम से सफाई करने, लॉकर सहित चेंजिंग रूम बनवाने, बाहरी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में रेल आवास उपलब्ध करवाने, रेलवे कॉलोनी में सौंदर्यीकरण करवाने, पेंटिंग वेल्डिंग के कार्यों को अलग-अलग करवाने कारखाने में हुए सौंदर्यकरण को पर्यटन स्थल बनाने इत्यादि की मांग की गई।
महाप्रबंधक महोदय जी से चर्चा की गई है कि हर वर्ष कारखाना का आउट टर्न बढ़ जाता है और अगले वर्ष उससे भी ज्यादा करने की अपेक्षा की जाती है लेकिन कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को समय-समय पर लाभ देने की कोई बात नहीं करता अतः यह भी मांग की गई है कि कार्य की उत्पादकता के साथ-साथ कर्मचारियों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी समय से दिलवाया जाय।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, कारखाना कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, कारखाना मंडल मंत्री दयानिधि मिश्रा, संतोष राठौर, विवेक कुमार, कपीस सिंह, राम लखन राजपूत, हरिशंकर, रविनेश कुमार, आशीष परिता, पप्पू राम सहाय, धीरेंद्र कुशवाहा, नीरज राय, नीरज शिवहरे, सौरभ एवं शैलेंद्र राजपूत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।