झांसी। बुन्देलखंड में जनपद झांसी के कटेरा क्षेत्र के एक गांव में तेंदुआ की चलहकदमी से दहशत है क्योंकि उसके हमले से एक किसान के घायल होने की खबर है । फिलहाल वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और तेदुएं को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

यह सनसनी मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जनपद झांसी में कटेरा थानान्तर्गत ग्राम कडोर गांव की है। जहां ग्रामीणों ने जंगल से सटे खेत में एक तेदुएं को देखा। चर्चा है कि तेदुएं ने एक ग्रामीण को हमला करते हुए घायल कर दिया। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कटेरा पुलिस ने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को एक खेत में देखा था। काफी प्रयास के बाद भी पकड़ा नहीं गया था। उसे पकड़ने के लिए टीमे प्रयास में लगी हुई हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने तेंदुआ की बजह से खेतों पर जाना बंद कर दिया है।