श्री पंच देव भगवान मन्दिर प्रांगण में हुए धार्मिक कार्यक्रम 

झांसी। श्री पंच देव कालोनी, सूर्य पुरम आवास विकास में श्री पंच देव भगवान मन्दिर प्रांगण में मुख्य अतिथि – आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संघठन सचिव एवं आयुष मंत्रालय सलाहकार डॉ. अशोक वार्ष्णेय द्वारा प्राकट्य शिव लिंग के दर्शन एवं कुटुम्ब विषय पर प्रबोधन कार्यक्रम हुआ।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि – कानपुर प्रान्त कार्यवाहक अनिल जी, नगर कार्यवाहक जय सिंह सेंगर जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता आर.डी. खरे, डॉ रवि प्रकाश, आमंत्रित सदस्य – बु.वि.के प्रोफ़ेसर अवनीश कुमार, सहा. कुलसचिव दिनेश कुमार, डॉ.राम कुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन – मन्दिर प्रधान सेवक डॉ. प्रभाकर शास्त्री द्वारा, शांति मन्त्र – ई.दीप्ति खरे द्वारा, आभार – मुख्य पुजारी पंडित राजकुमार तिवारी बारे महाराज द्वारा व्यक्त किया गया I कार्यक्रम में अनिल श्रीवास्तव, रघुवीर चतुर्वेदी, कोटखेरा प्रधान राम मिलन, राजा यादव, मुन्ना जी, धीरज तिवारी, घनश्याम यादव, तेजस सिंह, शिवम्, शहनवाज आदि उपस्थिति रहे I
श्री पंच देव मन्दिर में आरोग्य भारती, झाँसी ईकाई सह केंद्र बना, जहाँ आरोग्य भारती के उद्देश्यों का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, रोग निवारण विधि, शिविर एवं योगा शिविर संचालित होगा I श्री पंच देव मन्दिर प्रांगण में इसके पूर्व विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय संघठन मंत्री गजेन्द्र सिंह भी आ चुके है I
श्री पंच देव मन्दिर, मानव शरीर पंच तत्वों – पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु से मिल कर बना है, पंच तत्वों के प्रधान देवता – भगवान श्री शंकर, श्री गणेश, मां दुर्गा, श्री विष्णु जी एवं भगवान सूर्य का बुन्देलखण्ड का पहला मुख्य मन्दिर है, जो श्री पंच देव कालोनी, सूर्यपुरम, आवास विकास, झाँसी में है I