Oplus_16908320

आधी रात को तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नव विकसित पंचवटि स्थित शिव परिवार कालोनी में गत अर्ध रात्रि के बाद 3 नकाबपोश ने अगल-बगल में रहने वाले रेलवे के दो लोको पायलेट के मकानों के अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे लाखों रुपए कीमत के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। चोर इन घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए, लेकिन पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें कैद हो गई। अब पुलिस उसी के आधार पर नकाबपोश चोरों की तलाश कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के पंचवटि स्थित शिव परिवार कॉलनि में रेलवे में लोको पायलट मंजीत कुमार और दर्शन कुमार के मकान आस-पास हैं। मंजीत के पिता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका एक मकान खुशीपुरा मोहल्ला में हैं। 26 अप्रैल को वह घर का ताला लगाकर खुशीपुरा चले गए थे। सोमवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर वह शिव परिवार कॉलनि वाले मकान पर पहुँचे, तो उसके ताले टूटे पड़े थे औ अन्दर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने चारों कमरों के ताले तोड़ दिए थे और अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने की 3 तोला की चेन, एक तोला की दो अंगूठी समेत 40 हजार रुपए आदि के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी।

वहीं, लोको पायलट दर्शन कुमार ने बताया कि वह घर का ताला लगाकर बाहर गए थे। बदमाश रात में ताले तोड़कर घर के अन्दर से 10 हजार रुपये समेत सोने-चांदी के जेवर ले गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, तो उसमें 3 नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं।

मामले की जाँच के साथ ही सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है। दो घरों के ताले टूटने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मोहल्ले के लोगों में दहशत है।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए बदमाश

सुरक्षा के लिए दोनों घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन घर में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले बल्कि दोनों घरों से डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पुलिस के तलाशने पर कुछ घर छोड़कर लगे कैमरे पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ी थी। इसमें वह कैद हो गए।