उरई। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की दुखद मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। इस अमानवीय कृत्य की देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना के विरोध में तथा मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु डीसीए के इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल के दौरान, पुलिस लाइन उरई ग्राउंड पर खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद पहला ट्रायल मैच जालौन और औरैया के बीच हुआ, जालौन ने निर्धारित 45 ओवर में 247 रन बनाए जबकि औरैया 99 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जालौन ने पलहे खेलते हुए ओपनर बल्लेबाज सागर यादव ने 47 गेंदों पर 78 रन और फैजान ने 50 गेंदों में 30 रन और अक्षय ने 33 तथा शिशुवेंद्र ने 24 रन बनाए औरैया के गेंदबाज नवनीत ,पारस , और आकाश ने दो दो विकेट लिए जिसके जवाब में औरैया के बल्लेबाज मुजम्मिल ने 20 गेंदों में 32 तथा उत्कर्ष ने 10 ने रन बनाए उरई के गेंदबाज अनुज कुशवाहा ने 3 विकेट और सक्षम ने 2 विकेट लिए और ये मुकाबला जालौन ने 144 रनों से जीत लिया।

दूसरा ट्रायल मैच इटावा और हमीरपुर के बीच हुआ जिसमें इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए इटावा के बल्लेबाज ओमप्रिया ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए और लकी ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए
हमीरपुर के गेंदबाज ऋषि यादव ने 3 विकेट लिए जिसके जवाब में हमीरपुर के बल्लेबाज शाश्वत ने 55 रन तथा ईशान ने 50 रन बनाए जिसमें इटावा की ओर से गेंदबाज मोहित ने 4 विकेट और राहुल ने 2 विकेट लिए और ये मुकाबला हमीरपुर ने 4 विकेट से जीत लिया।

मंगलवार को तीसरा मैच हमीरपुर और जालौन के बीच होगा। ट्रायल मैच में आब्जर्वर, अंपायर, स्कोरर यूपीसीए द्वारा भेजे गए है।