झांसी। जिले के नवाबाद थानान्तर्गत गोविंद तिराहा के पास से बदमाशों ने स्कूटी सवार से हजारों की नकदी छीन ली और रफूचक्कर हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी देवेन्द्र अपनी स्कूटी से सदर बाजार गया और वहां स्थित एक बैंक से वह 40 हजार रुपए निकालकर गोविंद चौराहे पहुंचा। उक्त रकम को देवेन्द्र ने अपने झोले में रखा था। गोविंद चौराहे पहुंचने के बाद उसने रकम सहित झोले को स्कूटी के हैंडल से टांग दिया और सामान लेने लगा। इसी दौरान वहां पहले घात लगाये बदमाश उसका झोला छीनकर भाग गया। यह देख स्कूटी सवार ने शोर मचातेेेे हुए  बदमाश का पीछा किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए छानबीन शुरु कर दी, किंतु बदमाश का सुराग नहीं लगा।