झांसी। प्राचीन महाकाली सिद्ध पीठ से बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शुभ यात्रा में मां काली का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर से निकाली गई मां की विशाल यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया।

लक्ष्मी के बाहर स्थित महाकाली सिद्ध पीठ पर गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष में श्रीमद् दुर्गा भागवत एवं नवग्रह पूजन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की विशाल शोभायात्रा से बुधवार को हो गया। यात्रा में मां काली का स्वरूप शिव परिवार मां दुर्गा सरस्वती के स्वरूप बग्गी पर सवार चल रहे थे। महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश लेकर साथ में भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर बड़े बाजार, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी तिराहा, कोतवाली, पंचकुइयां मंदिर, सराफा बाजार, बड़ा बाजार होती हुई पुनः मंदिर में विसर्जित हो गयी। यात्रा में डीजे और ढोल वाले भक्ति में धुन बजा रहे थे। युवा भक्त थिरकते हुए चल रहे थे। गुरुवार को मंदिर परिसर में नवग्रह पूजन किया जाएगा, शुक्रवार को श्रीमद् दुर्गा भागवत कथा प्रारंभ हो जाएगी। शोभायात्रा में कथा व्यास तेजस्व शर्मा, पंडित गोपाल त्रिवेदी, विजय कुमार त्रिवेदी, अनामिका, मंजू शर्मा, विधायक राजीव परीक्षा, पीयूष रावत, रवीश त्रिपाठी, अमित रावत आदि भक्त शामिल रहे।