झांसी। मंगलवार को मास्टर प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल मुकाबला मोठ और गुरसरांय के बीच रेलवे इंस्टिट्यूट में खेला गया। जिसमें गुरसरांय ने 6 विकेट से फाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मोंठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 134 रन का लक्ष्य दिया। मोंठ की ओर से गिरीश श्रीवास्तव ने 41 रन व महेंद्र यादव ने 33 रनों का योगदान दिया। गुरसरांय की ओर से शीलेन्द्र ने 3 विकेट लिए। गुरसरांय ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। गुरसरांय की ओर से शीलेन्द्र ने 37 रन , रवि ने 34 रनों का योगदान दिया। मोंठ की ओर से पुष्पेंद्र ने दो विकेट लिए। शीलेन्द्र यादव मेन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज रहे। बेस्ट बॉलर का अवार्ड कौशल राजपूत को मिला। इस मैच के प्रायोजक फंड शॉप्पी फाइनेंस द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय यादव, ब्रजेन्द्र यादव, आनंद यादव, सुनील गौतम, मनीत सिंह, प्रदीप यादव, राकेश साहू, मोहन लाल ,राम मिलन राय , ऋतुल त्रिपाठी,रवि यादव, मनोज यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।