झांसी। शासन के आदेश के अनुक्रम में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलने के उपरांत महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश से कोविड – 19 को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित मानक एवं शर्तों के अनुसार विद्यालयों के पुनः संचालन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से आये समग्र शिक्षा के सलाहकार रंजीत सिंह एवं डॉ फैज़ान द्वारा किया गया। उक्त अधिकारियों द्वारा बड़ागांव विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दिगारा व उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरामछिया का निरीक्षण कर विद्यालय पुनः खोलने की तैयारियां देखी एवं प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने हेतु निर्देशित किया। गौरतलब है कि शासन द्वारा कोविड महामारी के दौरान विद्यालय लम्बे समय से बंद होने के कारण बच्चों की दक्षताओं पर जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है उसे पुनः विशेष प्रयास से मुख्यधारा में जोड़ने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रेरणा ज्ञानोत्सव को जनपद के विद्यालयों में अभियान के रूप में संचालित कराये जाने के लिए समग्र शिक्षा के सलाहकारों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयकों की उन्मुखीकरण बैठक की गयी जिसमें प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन की गतिविधियों को सफल बनाने एवं जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित करने हेतु मार्गदर्शित किया गया।