झांसी। उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ के रवि शर्मा ने बताया कि एआईआरएफ/एनसीआरएमयू, एनएफआईआर/एनसीआरईएस को निर्धारित मान्यता का कार्यकाल 6 वर्ष समाप्त हो चुका है। इसको देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (यूएमआरकेएस/बीआरएमएस) ने महाप्रबंधक/रेलवे बोर्ड से मांग की है कि जब तक मान्यता के चुनाव सम्पन्न नही होते है तब तक दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों को दिए गए अधिकार वापस ले लिए जाएं और सभी पंजीकृत यूनियनों को बराबर अधिकार दिए जाएं।
उन्होंने दोनों यूनियनों के लिए कर्मचारियों के वेतन से हो रही चंदा कटौती को तत्काल रोकने, दोनों यूनियनों से पीएनएम का अधिकार वापस लेने व सभी पंजीकृत यूनियनों से वार्ता करने, दोनों यूनियनों को दी जा रही स्पेशल पास एवं स्पेशल सीएल की सुविधा बन्द करने, सभी पंजीकृत यूनियनों से पत्राचार करने, चुनाव की शीघ्र घोषणा कर आचार संहिता लागू करने, दोनों मान्यता फेडरेशनों एवं यूनियनों के कार्यालय भवनों का बकाया पानी एवं बिजली बिल भरवाने आदि की मांग की गयी।