झांसी। किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि जो विद्युत कर्मी तीन दिन से लापता है वह निर्माणाधीन मकान के शौचालय के टैंक में गिर गया है। आज मृतक का शव टैंक के पानी में उतराता मिलने पर सनसनी फैल गयी।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रहृम नगर निवासी ३० वर्षीय गौरव भदौरिया बिजली विभाग में कर्मचारी था। उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते उसने दुकान में शौचालय का टैंक का निर्माण करा कर लीकेज का पता लगाने के लिए पानी भरा था। तीन दिन पूर्व उसे दुकान के पास बैठ कर शराब पीते लोगों ने देखा था, किन्तु इसके बाद वह लापता हो गया। परिवार के लोग उसकी तीन दिन से खोजबीन कर रहे है। आज सबेरे गौरव की मां सीढिय़ों से छत पर जा रही थी, तभी उसकी नजर टैंक पर गई तो टैंक के पानी में उसे गौरव का शव उतराते दिखा। यह देख मृतक मां चीख पड़ी तो वहां भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंक से शव को बाहर निकाला। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि तीन दिन पूर्व की शराब के नशे में वह टैंक में गिरा फिर नहीं निकल पाया।