झांसी। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उप्र जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर विक्रेता में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से प्रत्येक माह की ५ तारीख से माह के अंत तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण कार्य किया जाता है। उल्लेखनीय है कि माह मई के अंतिम दिवसों २८ से ३१ मई तक सर्वर सेवा स्थानान्तरित किये जाने के कारण वितरण कार्य प्रभावित होना अवश्वम्भावी है। अत: आवश्यक वस्तुओं का समस्त वितरण कार्य २७ मई तक शत- प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाये क्योंकि उक्त तिथि के उपरांत वितरण कार्य किया जाना संभव नहीं है। अत: जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के प्रत्येक दशा में २७ मई तक आवंटित खाद्यान्न ईपीओएस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के द्वारा प्राप्त कर लें उसके उपरांत सर्वर सेवा स्थानान्तरित किये जाने के कारण खाद्यान्न प्राप्त कराया जाना संभव नहीं होगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं, पूर्ति निरीक्षकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त का प्रचार-प्रसार कराते हुये प्रत्येक दशा में २७ मई तक शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण ईपीओएस मशीन के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।